उत्तराखंड: भाजपा पार्षद की गोली मारकर हत्या

Last Updated 12 Oct 2020 02:24:34 PM IST

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिला मुख्यालय में सोमवार सुबह कार सवार बदमाशों ने भाजपा के पार्षद प्रकाश धामी की उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।


(प्रतीकात्मक तस्वीर)

पुलिस ने बताया कि घटना में घायल पार्षद धामी को अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह करीब आठ बजे धामी के घर एक कार पहुंची और उसमें सवार बदमाशों ने उनसे किसी कागज पर हस्ताक्षर कराने के बहाने उन्हें बाहर बुलाया।

उन्होंने बताया कि धामी जैसे ही बाहर आये, बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी, गोलियों से बचने के लिए भाजपा नेता भागे लेकिन वह गिर पड़े और उन्हें इस वारदात में कई गोलियां लगीं।

पुलिस ने बताया कि हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हत्याकांड के बाद नगर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने घटनास्थल का मुआयना किया।

भाषा
रूद्रपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment