पूर्व केंद्रीय मंत्री रशीद मसूद का कोरोना से निधन

Last Updated 06 Oct 2020 01:31:05 AM IST

पूर्व केंद्रीय मंत्री काजी रशीद मसूद का सोमवार को उत्तराखंड के रुड़की स्थित एक निजी चिकित्सालय में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से उपचार के दौरान निधन हो गया।


पूर्व केंद्रीय मंत्री रशीद मसूद

वह 73 वर्ष के थे। 

वर्ष 1947 में 15 अगस्त को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद के अंतर्गत आने वाले गंगोह में जन्मे मसूद कोरोना वायरस से संक्रमित थे और लगभग 25 दिन दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उपचार के बाद उन्हें उत्तराखंड के रुड़की उपनगर स्थित उनके भतीजे के निजी चिकित्सालय में भर्ती किया गया था, जहां सोमवार की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।

सहारा न्यूज ब्यूरो
देहरादून


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment