उत्तराखंड में कोरोना के दो और मामले

Last Updated 20 Mar 2020 04:31:37 AM IST

उत्तराखंड में कोरोना वायरस (कोविड-19) का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। बृहस्पतिवार को यहां पर कोरोना के दो और मामले सामने आये हैं।


उत्तराखंड में कोरोना के दो और मामले

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन सेवा अकादमी (आईजीएनएफए) के दो और प्रशिक्षु आईएफएस में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। हल्द्वानी स्थित मेडिकल कालेज की लैब से प्राप्त जांच रिपोर्ट के बाद स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है। इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर अब तीन हो गई है।

तीनों संक्रमित मरीज आईजीएनएफए के प्रशिक्षु आईएफएस हैं। यह प्रशिक्षु आईएफएस उस टीम का हिस्सा रहे हैं जो पिछले दिनों स्पेन, रूस, फिनलैंड आदि देशों का भ्रमण कर दून वापस लौटे थे।

एक प्रशिक्षु आईएफएस बीती रविवार से ही दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय यानी दून अस्पताल में बनाये गये आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है। जिन दो अन्य प्रशिक्षु आईएफएस की जांच रिपोर्ट आज पॉजीटिव आई है उन्हें भी देर रात को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। कोरोना संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए प्रदेश में अभी तक 114 व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गये हैं।

सहारा न्यूज ब्यूरो
देहरादून


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment