खराब मौसम ने रोका मोदी का रास्ता, देहरादून हवाईअड्डे पर रुके

Last Updated 14 Feb 2019 11:59:58 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर खराब मौसम के कारण गुरुवार को उड़ान नहीं भर सका जिसके कारण वह यहां जॉली ग्रांट हवाईअड्डे पर रुके हुए हैं।




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

उनका रुद्रपुर में एक रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम है। 

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री सुबह सात बजकर करीब 15 मिनट पर यहां हवाईअड्डे पहुंचे और तब से वह इंतजार कर रहे हैं।

उन्हें हेलीकॉप्टर से रुद्रपुर जाना था लेकिन खराब मौसम के कारण यात्रा में देरी हो गई है। सुबह से ही यहां बारिश हो रही है।

प्रधानमंत्री रुद्रपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और राज्य एकीकृत सहकारी विकास परियोजना समेत कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।

राज्य एकीकृत सहकारी विकास परियोजना का उद्देश्य सहकारी, कृषि और उससे संबद्ध क्षेत्रों को बढ़ावा देकर और पहाड़ों से विस्थापन पर रोक लगाते हुए उत्तराखंड की ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार लाना है।

प्रधानमंत्री राज्य सरकार की दीन दयाल उपाध्याय कृषि कल्याण योजना के चयनित लाभार्थियों को ऋण के चेक भी वितरित करेंगे।

साथ ही प्रधानमंत्री का रामनगर में स्थित कॉर्बेट टाइगर रिजर्व जाने का भी कार्यक्रम है।

भाषा
देहरादून


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment