मसूरी: गहरी खाई में गिरी कार, दिल्‍ली के तीन की युवकों की मौत, एक घायल

Last Updated 12 Jan 2019 04:31:57 PM IST

दिल्ली से मसूरी घूमने आए पर्यटक की कार गहरी खाई में गिरने से तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक घायल है।


गहरी खाई में गिरी कार, दिल्ली के तीन युवकों की मौत

उत्तराखंड  घूमने आए पर्यटकों का एक वाहन आज दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गया जिससे वाहन में सवार तीन युवकों की मृत्यु हो गयी जबकि एक गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया है।

पुलिस के अनुसार दुर्घटना में मारे गये सभी पर्यटक दिल्ली के हैं।

देहरादून की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुमार ने बताया कि शनिवार  को मसूरी थाना क्षेा में सुवाखोली से आगे तंबूधार के पास एक कार  दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गयी। पुलिस, फायर ब्रिगेड तथा  आईटीबीपी के जवानों ने रस्सों की सहायता से खाई में उतर कर बचाव कार्य किया।

राहत दल की चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कार में सवार चार  युवकों को खाई से बाहर निकालकर उपचार के लिए नजदीक अस्पताल ले जाया गया, जहां  डॉक्टरों ने उनमें से तीन को मृत घोषित कर दिया। एक घायल युवक को  प्राथमिक उपचार के बाद दून अस्पताल रेफर कर दिया गया।

कुमार ने बताया कि चारों युवक दिल्ली के रहने वाले थे तथा मसूरी, धनोल्टी  आदि स्थानों पर घूमने आये थे। उन्होंने बताया कि मृतकों के नाम सूरज रावत (21), प्रिंस तनवर (24) वर्ष  और मन्नू हैं। ये सभी दिल्ली के निवासी हैं।

 

वार्ता
देहरादून


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment