दो व्यक्तियों की जान लेने वाले बाघ की उपचार के दौरान मौत

Last Updated 17 Mar 2017 06:46:17 PM IST

नैनीताल जिले के तराई (पश्चिमी) वन प्रभाग के बैलपड़ाव क्षेत्र में गुरूवार को एक महिला समेत दो व्यक्तियों की जान लेने वाले बाघ को पकड़ने के कुछ घंटों बाद ही नैनीताल के चिड़ियाघर में उसकी मृत्यु हो गयी.


दो व्यक्तियों की जान लेने वाले बाघ की मौत

रामनगर के वन संरक्षक पराग मधुकर धकाते ने नैनीताल में बताया कि कल आठ घंटे चले अभियान के दौरान ट्रैंकुलाइज करने के बाद पिंजरे में कैद किये गये बाघ ने नैनीताल चिड़ियाघर में गुरुवार को देर शाम उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

उन्होंने बताया कि बाघ ने केवल दो व्यक्तियों की ही जान नहीं ली थी बल्कि इससे पहले भी दो बाघों का शिकार कर चुका था. वन अधिकारी ने बताया, ‘मेटिंग सीजन से ठीक पहले थोड़ी सी भी मानवीय दखलंदाजी बाघों को नाराज कर देती है.



गुरुवार की घटना के बाद भी इस बाघ ने जेसीबी मशीन का विन्डस्क्रीन तोड़ दिया था और हवाई फायर के बाद भी वह वहां से नहीं हटा.’ हालांकि, बाद में बाघ को पिंजरे में पकड़कर नैनीताल चिडियाघर ले जाया गया लेकिन उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी.

गुरुवार को इस बाघ ने एक महिला समेत दो व्यक्तियों को हमला कर मार डाला था.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment