उत्तराखंड: चारधाम यात्रा के लिए मोबाइल एप लांच

Last Updated 28 Apr 2016 12:51:45 PM IST

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर पर्यटन विभाग ने एक मोबाइल एपलिकेशन लांच किया है.


(फाइल फोटो)

एक्सप्लोर आउटिंग नाम की इस मोबाइल एपलीकेशन के जरिए यात्रियों और पर्यटकों को चारधाम यात्रा से जुड़ी तमाम जानकारियां मुहैया कराना विभाग का मकसद है.

पर्यटन सचिव शैलेश बगोली के मुताबिक चारधाम यात्रा मार्गों पर व्यवस्थाओं की जानकारी के अलावा शौचालयों, पुलिस थानों, अस्पतालों, इमरजेंसी सेवाओं और पर्यटक स्थलों की जानकारी भी यात्रियों को आसानी से मिल सकेगी.

बगोली ने बताया कि ये एप यात्रियों के लिए मददगार तो साबित होगा ही साथ ही इससे पर्यटन कारोबारियों और महकमे को भी लाभ मिलेगा. सचिव की मानें तो आपदा प्रबंधन को लेकर भी ये एप पुलिस और प्रशासन की मदद कर सकेगा.

सचिव ने बताया कि इस एपलिकेशन को लेकर लोगों को जागरुक करने का काम भी विभाग की तरफ से किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा यात्री इसका लाभ उठा सकें और चारधाम यात्रा के दौरान किसी तरह की दिक्कत का सामना उन्हें न करना पड़े.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment