Women's ODI World Cup 2025: बांग्लादेश के खिलाफ पूरी ताकत से उतरेगी इंग्लैंड की महिला टीम

Last Updated 07 Oct 2025 09:25:16 AM IST

Women's ODI World Cup 2025: अपने पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका पर 100 रनों के अंतर से मिली जीत से उत्साहित इंग्लैंड की टीम मनोवैज्ञानिक बढ़त के साथ


महिला विश्वकप में बांग्लादेश के खिलाफ पूरी ताकत से उतरेगी इंग्लैंड की महिला टीम

आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के आठवें मैच में बांग्लादेश की महिलाओं के खिलाफ बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को पूरी ताकत के साथ उतरेगी।

गुवाहाटी में होने वाला यह मुकाबला रोमांचक होने वाला है, क्योंकि दोनों टीमें अपने शुरुआती मुकाबलों में जीत हासिल कर टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में वर्चस्व की लड़ाई के लिए तैयार हैं।

इंग्लैंड की महिलाओं का पहला मैच संतुलन और नियंतण्रका एक उत्कृष्ट उदाहरण था - टैमी ब्यूमोंट और एमी जोन्स ने आक्रामक लेकिन सोचे-समझे स्ट्रोक प्ले से एक बेहतरीन नींव रखी, जबकि स्पिनरों, सोफी एक्लेस्टोन और लिंसे स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी क्रम को सटीकता से ध्वस्त कर दिया। कप्तान नैट साइवर-ब्रंट ने अपनी टीम का शानदार नेतृत्व किया और सुनिश्चित किया कि इंग्लैंड का दबदबा कभी संदेह में न रहे।

इस मुकाबले में कमजोर दिख रही बांग्लादेश की महिला टीम, पाकिस्तान की महिलाओं को 113 गेंद शेष रहते सात विकेट से हराने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज है। रुबिया हैदर ने नाबाद 54 रनों की पारी खेली, जबकि शोरना अख्तर, मारुफा अख्तर और नाहिदा अख्तर ने मिलकर पाकिस्तान को काबू में रखा और दिखाया कि इस बांग्लादेशी टीम को कम नहीं आंका जा सकता।

उनके सामूहिक प्रदर्शन ने टूर्नामेंट की पसंदीदा टीमों में से एक के खिलाफ एक रोमांचक मुकाबले की नींव रखी है। वहीं, अगर पिच की बात की जाये तो बरसापारा स्टेडियम की पिच से बल्ले और गेंद के बीच संतुलन की उम्मीद है। हालांकि इस मैच में बड़े स्कोर की संभावना है, लेकिन इसकी सतह स्पिनरों के लिए पर्याप्त टर्न प्रदान करती है। 

इंग्लैंड की संभावित एकादश: टैमी ब्यूमोंट, एमी जोन्स (विकेटकीपर), हीथर नाइट, नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एम्मा लैम्ब, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लिंसे स्मिथ और लॉरेन बेल।

बांग्लादेश की संभावित एकादश: फरगाना हक, रुबिया हैदर, शर्मिन अख्तर, निगार सुल्ताना (कप्तान और विकेटकीपर), सोभना मोस्तरी, शोरना अख्तर, फहीमा खातून, नाहिदा अख्तर, राबेया खान, मारुफा अख्तर और निशिता अख्तर निशी को मैदान में उतार सकती है।

वार्ता
गुवाहाटी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment