UP Election 2022: अपना दल परिवार में झगड़ा बढ़ा

Last Updated 22 Feb 2022 11:30:47 AM IST

केंद्रीय मंत्री और अपना दल की प्रमुख अनुप्रिया पटेल ने अपनी अलग बहन पल्लवी पर 'समाजवादी पार्टी (सपा) का साथ देने के लिए' निशाना साधा है।


पल्लवी सिराथू में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं।

सोमवार को सिराथू में मौर्य के समर्थन में एक रैली को संबोधित करते हुए, अनुप्रिया ने कहा कि इस बार, आपको यह तय करना है कि सोनेलाल पटेल (उनके पिता) की विचारधारा को आगे बढ़ाने वाली बेटी को चुनना है या उस बेटी को जिसने अपना दल गिरवी रखा है, दूसरी पार्टी के पैर पर।

"सोनेलाल पटेल ने कभी किसी अन्य पार्टी के चुनाव चिह्न् पर चुनाव नहीं लड़ा है।"

यह पहली बार है जब अनुप्रिया पटेल ने अपनी बहन के खिलाफ बात की है।

उन्होंने पल्लवी पटेल पर उनके पिता सोनेलाल पटेल की पूरी संपत्ति हड़पने का आरोप लगाया है, साथ ही जनता से अपील की है कि सिराथू आने पर उनसे इस बारे में सवाल करें।
 

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment