हजारों बेटियों के घरों को बचाया : मोदी

Last Updated 15 Feb 2022 05:05:37 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि तीन तलाक के खिलाफ कानून बनने के बाद से उत्तर प्रदेश में हजारों बेटियों के घरों को बचाया गया है।


हजारों बेटियों के घरों को बचाया : मोदी

कानून को सही ठहराते हुए मोदी ने मोटरसाइकिल, सोने की चेन, घड़ी या मोबाइल फोन नहीं लाने पर तलाक की बात की भयावहता को याद दिलाया। प्रधानमंत्री सोमवार को यहां एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे।

मोदी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा और परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि लूट के उद्देश्य से इन दलों ने अपने परिवार के सदस्यों को क्षेत्र वितरित किए थे।

उन्होंने कहा कि उप्र में कानून-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त होने से मुस्लिम लड़कियों को भी फायदा हुआ है, जिन्हें पहले स्कूल जाते समय बदमाशों से परेशानी का सामना करना पड़ता था। प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर कोई मुस्लिम लड़की अपने मायके से खाली हाथ वापस आती थी, तो उसे तुरंत तीन तलाक दे दिया जाता था।

उन्होंने कहा कि अगर मोटरसाइकिल, सोने की चेन, घड़ी या मोबाइल फोन नहीं लाया जाता था, तो तीन तलाक दे दिया जाता था। मोदी ने कहा कि ऐसे में आप न केवल उस महिला के दर्द को समझ सकते हैं, बल्कि उसके माता-पिता के दर्द को भी समझ सकते हैं।

केंद्र ने 2019 में तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाया था। मोदी ने कहा, ‘‘पहले गरीब, मध्यम वर्ग, व्यापारियों के घरों पर अवैध कब्जा हो जाता था, मगर योगी की सरकार ने इन भू माफियाओं पर ऐसी सख्ती दिखाई कि उनकी माफियागीरी आखिरी सांसें गिन रही है।

अब अगर उन्हें (माफिया) सपा जैसा डॉक्टर मिल गया तो फिर से उनकी सांसें दौड़ने लगेंगी।’’

सहारा न्यूज ब्यूरो
अकबरपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment