जावड़ेकर का बयान, प्रदेश की जनता ने बना दी भाजपा की लहर

Last Updated 20 Feb 2017 03:58:15 PM IST

केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को दावा किया कि उत्तर प्रदेश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सुशासन, गरीबों और आम नागरिकों के कल्याण, भ्रष्टाचार मुक्त सरकार से प्रभावित होकर भाजपा के पक्ष में लहर बना दी है.


केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (फाइल फोटो)

जावड़ेकर ने लखनऊ में संवाददाताओं से कहा, ‘तीन चरणों के मतदान प्रतिशत और जनता का रूझान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुशासन, विकास और गरीबों, दलितों, वंचितों के कल्याण की दिशा में उठाए गए कदमों पर जनता की मुहर है.’

उन्होंने कहा कि जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के सुशासन, गरीबों तथा आम नागरिकों के कल्याण, भ्रष्टाचार मुक्त सरकार से प्रभावित होकर भाजपा के पक्ष में लहर बना दी है. प्रदेश के मतदाताओं ने जात-पात से ऊपर उठकर भाजपा के पक्ष में प्रचंड मतदान किया है और भाजपा इस बार प्रदेश में 300 से ज्यादा सीटें जीतकर प्रदेश को तरक्की और अमन-चैन के मार्ग पर ले जाने का संकल्प पूरा करेगी.


   
केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा, ‘पिछले 70 सालों से देश का गरीब कभी कांग्रेस तो कभी सपा तथा बसपा जैसे दलों पर विश्वास करता रहा लेकिन सपा, बसपा और कांग्रेस तीनों ने गरीबों को लूटा और गरीब बनाए रखा.’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश ने वेश बदलकर जनता को गुमराह करने की कोशिश की कि वह साफ-सुथरे बन गए हैं लेकिन एक लाख करोड़ रूपये का खनन घोटाला करने वाले और महिला की इज्जत पर हाथ डालने वाले अपने मंत्री गायत्री प्रजापति और जमीन घोटाला करने वाले यादव सिंह को बचाने के लिए उन्होंने पूरी ताकत लगा दी.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment