मोदी जी रिश्ता जताने से नहीं बल्कि निभाना होता है : राहुल

Last Updated 20 Feb 2017 04:00:10 PM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला तेज करते हुए \'बनारस का बेटा\' वाली टिप्पणी के लिए उन्हें आड़े हाथों लिया. राहुल ने कहा कि रिश्ता जताने से नहीं बल्कि निभाने से पूरा होता है.


कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी (फाईल फोटो)

राहुल ने बांदा में एक चुनावी जनसभा में कहा, \'\'मोदी जी ने वर्ष 2014 में कहा था कि गंगा मां ने अपने बेटे को बनारस बुलाया है. वह कहते हैं कि बनारस मेरी मां है और मैं बनारस का बेटा हूं..मोदी जी रिश्ता जताने से नहीं, निभाने से पूरा होता है.\'\'
   
उन्होंने कहा, \'\'मोदी जी उत्तर प्रदेश की जनता से रिश्ता बनाया है तो निभाना पड़ेगा.\'\'
   
राहुल ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रतिकूल नतीजों की आशंका के च़लते प्रधानमंत्री मोदी \'नर्वस\' हो गये हैं.


   
उन्होंने कहा, \'\'पहले मोदी जी अच्छे मूड में होते थे लेकिन जिस दिन कांग्रेस और सपा का गठजोड़ हुआ, उनके चेहरे से हंसी गायब हो गयी.\'\'
   
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में संप्रग सरकार द्वारा किसानों का सात हजार करोड़ रूपये का कर्ज माफ करने का उल्लेख करते हुए राहुल ने कहा, \'\'मोदी अगर किसानों का कर्ज माफ करना चाहते हैं तो कैबिनेट की बैठक बुलायें और पांच मिनट मे कर्ज माफ करें.. पर आपकी :मोदी: नीयत साफ नहीं है.\'\'

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment