जनता को बेवकूफ बनाना चाहते हैं राहुल और अखिलेश : शाह

Last Updated 16 Feb 2017 06:51:20 PM IST

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को आरोप लगाया कि गठबंधन करके उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ रहे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मिलकर जनता को बेवकूफ बनाना चाहते हैं, मगर अवाम उनके बहकावे में नहीं आएगी.


भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (फाईल फोटो)

भाजपा प्रत्याशी गरिमा सिंह के समर्थन में सभा करने आये अमित शाह ने कहा कि पिछले 50 सालों से अमेठी में नेहरू-गांधी परिवार का कब्जा है. फिर भी अमेठी विकास की दौड़ में बहुत पीछे है. अमेठी के लोगों को जरूरी सुविधाएं तक नहीं मिल सकी हैं. समझ मे नहीं आता कि क्षेत्रीय सांसद राहुल गांधी क्या कर रहे हैं.
    
उन्होंने कहा, \'\'अब तो दो शहजादे (राहुल और अखिलेश) एक हो गये हैं. एक से मां परेशान तो दूसरे से बाप परेशान है और इन दोनों से पूरा उत्तर प्रदेश परेशान है. ये दोनों मिलकर जनता को बेवकूफ बनाना चाहते हैं. मगर जनता इन्हें समझ रही है और वह इनके बहकावे में आने वाली नहीं है.\'\'


    
शाह ने दावा किया कि कांग्रेस और सपा ने भाजपा के पक्ष मे मतदाताओं के मूड को देख घबरा कर हाथ मिला लिया है. प्रदेश में हर तरफ बदलाव के आंधी चल रही है. इसमें सपा-कांग्रेस गठबंधन और बसपा का सफाया हो जायेगा. भाजपा भारी बहुमत से सरकार बनायेगी.
    
राहुल पर हमला करते हुए शाह ने कहा, \'\'राहुल बाबा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से उनके ढाई साल के कामकाज का हिसाब मांगते हैं. आजादी के बाद से उनके पूर्वज जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और उनकी मां सोनिया ने राज किया है. उन्हें अमेठी की जनता को साठ सालों का हिसाब देना चाहिए.\'\'

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment