शिवसेना का प्रचार करने जल्द उप्र आएंगे उद्धव ठाकरे
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपने दम पर चुनावी मैदान में उतरी शिवसेना के उम्मीदवारों का प्रचार करने के लिए पार्टी के स्टार प्रचारक जल्द ही उत्तर प्रदेश आएंगे.
![]() शिवसेना राष्ट्रीय अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो) |
शिवसेना (बाल ठाकरे) हरियाणा के वरिष्ठ नेताओं एवं रोहतक शिवसेना के जिला प्रमुख मनोहर सांकला ने कहा, "उत्तर प्रदेश में शिवसेना का जनाधार तेजी से बढ़ रहा है.
जल्द ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, केंद्रीय मंत्री आनंद जिते, सांसद चन्द्रकांत केरे, अनिल देसाई, गोपाल शर्मा, प्रदेश प्रभारी मुकेश बावा, शिवसेना के पूर्व प्रदेश प्रमुख शम्मी शर्मा, उप प्रधान हरियाणा शिव सेना चुनाव प्रचार करने उत्तर प्रदेश आएंगे."
पार्टी के नेता मुकेश बावा ने बताया कि हरियाणा के शिवसेना कार्यकर्ता भी उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. सांकला भी कार्यकर्ताओं के साथ पिछले 10 दिनों से उत्तर प्रदेश में शिवसेना उम्मीदवारों का चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
| Tweet![]() |