यूपी में उम्मीदवारों को लेकर देर शाम तक कांग्रेस में चला मंथन
Last Updated 20 Jan 2017 05:43:11 AM IST
कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में साझा गठबंधन पर मंथन चल रहा है.
![]() कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला (फाइल फोटो) |
उन्होंने कहा कि जल्द ही यह साफ हो जाएगा कि गठबंधन का आकार क्या होगा और उसमें कौन-कौन से दल शामिल होंगे.
बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के तीन चरणों के उम्मीदवारों के नामों पर सोनिया गांधी के निवास पर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में विचार क्या गया. यह बैठक देर शाम शुरू हुई.
ऐसी ही बैठक शुकवार को भी होगी.
इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि शुक्रवार की शाम लखनऊ में गठबंधन की औपचारिक घोषणा की जा सकती है.
जहां तक उम्मीदवारो की घोषणा की बात है, वो भी एक-दो दिन में की जाएगी.
| Tweet![]() |