यूपी के मतदाता अपने फैसले लेने में सक्षम: कल्बे सादिक
Last Updated 06 Jan 2017 12:53:02 PM IST
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष मौलाना कल्बे सादिक ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में किसी से प्रभावित होने के बजाय उत्तर प्रदेश के लोग अपना निर्णय खुद करने में सक्षम हैं.
![]() मौलाना कल्बे सादिक (फाइल फोटो) |
गुरुवार को मुजफ्फरनगर में मीडियाकर्मियों से बातचीत में उन्होंने कहा कि राज्य के मतदाता बुद्धिमान हैं और अपने वोट की कीमत जानते हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘मुस्लिम समुदाय के उत्थान के लिए शिक्षा महत्वपूर्ण मुद्दा है, कुछ और नहीं.’’
सादिक ने कहा कि तीन तलाक, बाबरी मस्जिद और समान नागरिक संहिता जैसे मुद्दे मुसलमानों के मुद्दे हैं, पूरे देश के नहीं.
उन्होंने कहा कि समुदाय अगर शिक्षा को महत्व देता है, तो ये मुद्दे हल हो जाएंगे.
| Tweet![]() |