राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को राघोपुर विधानसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया।

|
वह इस सीट से पिछली दो चुनावों से निर्वाचित हुए हैं और लगातार तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं। राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से अतीत में लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी दोनों विधायक रह चुके हैं।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष 35 वर्षीय तेजस्वी यादव ने वैशाली जिले के मुख्यालय हाजीपुर में नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके पिता और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव तथा मां राबड़ी देवी मौजूद रहीं।
उनके साथ परिवार के कई करीबी सदस्य और सहयोगी भी उपस्थित थे, जिनमें उनकी बड़ी बहन और लोकसभा सदस्य मीसा भारती और राज्यसभा सदस्य संजय यादव शामिल थे।
पार्टी प्रमुख के आवास से हाजीपुर उप-मंडल कार्यालय तक करीब 40 किलोमीटर की यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में समर्थक सड़क के दोनों ओर खड़े होकर उनका स्वागत करते रहे। राजद समर्थक फूलों की वर्षा करते हुए नारे लगा रहे थे।
यात्रा के दौरान जिस गाड़ी में तेजस्वी यादव अपने माता-पिता और बहनों के साथ सफर कर रहे थे, वह फूलों से ढकी हुई थी। रास्ते भर समर्थकों ने शुभकामनाओं के तौर पर फूल बरसाए।
हाजीपुर समाहरणालय पहुंचने पर जब तेजस्वी यादव वाहन से उतरे और कुछ दूरी पैदल चलते हुए नामांकन कार्यालय की ओर बढ़े, तो वहां मौजूद भीड़ को नियंत्रित करने में सुरक्षा कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
इस दौरान लालू प्रसाद यादव व्हीलचेयर पर थे और परिवार के अन्य सदस्य उनके साथ मौजूद रहे।
| | |
 |