Bihar Election: बिहार चुनाव में सीटें नहीं मिलने पर NDA से नाराज ओमप्रकाश राजभर ने कहा- अकेले लड़ेंगे चुनाव

Last Updated 13 Oct 2025 03:07:54 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने एनडीए गठबंधन तोड़ने की धमकी दी है। ओमप्रकाश राजभर ने बिहार में चुनाव लड़ने के लिए सीटों की मांग की है।


भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के घटक दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने बिहार विधानसभा चुनाव में राजग द्वारा एक भी सीट नहीं दिए जाने के बाद 153 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है।

उत्तर प्रदेश की सरकार में भी शामिल सुभासपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अरविंद राजभर ने सोमवार को कहा कि भाजपानीत राजग ने उनकी पार्टी को बिहार विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं दी है, लिहाजा उनकी पार्टी बिहार में 153 सीट पर चुनाव लड़ेगी।

उम्मीदवारों की घोषणा मंगलवार को पटना में प्रेस कांफ्रेंस कर की जाएगी।

सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर उत्तर प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण एवं पंचायती राज मंत्री हैं।

ओमप्रकाश के पुत्र और पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अरविंद राजभर ने मंगलवार को बलिया जिले के बेरुवारबारी क्षेत्र में एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘हम बिहार में पिछले 19 साल से अपने संगठन को बढ़ा रहे हैं। पार्टी विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए शक्ति प्रदर्शन करती रही है। हमारा प्रयास था कि उत्तर प्रदेश में हम राजग के साथ हैं तो बिहार में भी उसे मजबूत करें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बिहार के भाजपा के स्थानीय संगठन ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के बारे में विपरीत रिपोर्ट दी जिसकी वजह से राजग ने हमें एक भी सीट नहीं दी।’

उन्होंने कहा, ‘हम बहुत पहले से कह भी रहे थे और पिछली एक मई को गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा को भी बता दिया था। कल तक हमने प्रतीक्षा की कि हमारी बात बन जाए लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब हमने यह तय किया है कि हम बिहार में 153 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।’

राजभर ने बताया कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को बिहार में राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से पांच सीटों पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव मिला था जिसे पार्टी नेतृत्व ने ठुकरा दिया है।

उन्होंने बताया, ‘झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कल रात बात हुई है। तेज प्रताप यादव से भी बातचीत हुई है। कल पटना में प्रेस कांफ्रेंस कर बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा करेंगे।’

राजभर ने एक सवाल के जवाब में स्पष्ट किया है कि वह उत्तर प्रदेश में राजग के साथ रहेंगे।

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘बिहार में हम किसी को हराने या जिताने नहीं जा रहे हैं। हम अपने वोट को इकठ्ठा करेंगे। कोई हार जाए अथवा जीत जाए , इसकी हमको परवाह नहीं है।’ 
 

भाषा
बलिया (उप्र)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment