Ayodhya: श्रद्धालुओं से भरी नाव सरयू नदी में पलटी, आठ को बचाया गया, एक लापता

Last Updated 03 Aug 2024 08:59:14 AM IST

यूपी के अयोध्या में सरयू नदी में शुक्रवार को नौ तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक नाव पलट गई। एक अधिकारी ने बताया कि नाव पलटने के बाद से एक महिला लापता है। आठ लोगों को बचा लिया गया है।


Ayodhya

मामला अयोध्या कोतवाली के नया घाट चौकी क्षेत्र के सरयू तट का है। अधिकारी के अनुसार, शुक्रवार को एक नाव कुछ तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही थी। इसी दौरान अचानक नाव पलट गई। नाव पलटने के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।

इस बीच मौके पर मौजूद स्थानीय गोताखोरों और एसडीआरएफ कर्मियों ने सरयू नदी में छलांग लगाई और आठ लोगों को बचा लिया जबकि 29 वर्षीय कशिश नामक एक महिला लापता बताई जा रही है।

अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करण नैयर ने कहा, "नाव की एक अन्य नाव से टक्कर हो गई थी। जिसके बाद तीर्थयात्रियों से भरी नाव पलट गई। नाव पर सवार सभी लोगों ने लाइफ जैकेट पहन रखी थी। एक महिला लापता है, बचाव दल की टीम उसे खोजने की कोशिश कर रही है।"

पता चला है कि सरयू नदी में यह हादसा उस समय हुआ, जब नाव नदी में मुड़ने की कोशिश कर रही थी और उसकी दूसरी नाव से टकरा गई।

आईएएनएस
अयोध्या


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment