उत्तर प्रदेश में 'नेचर एंड बर्ड फेस्टिवल' का आयोजन कराएगी योगी सरकार

Last Updated 25 Jan 2024 06:43:22 PM IST

उत्तर प्रदेश सरकार के नेतृत्व में विश्व वेटलैंड दिवस पर बर्ड फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में 27 जनवरी से 2 फरवरी तक नेचर एंड बर्ड फेस्टिवल-2024 मनाया जाएगा। पूरे सप्ताह कई जनपदों में इसका आयोजन होगा।


उत्तर प्रदेश सरकार के नेतृत्व में विश्व वेटलैंड दिवस पर बर्ड फेस्टिवल

27 जनवरी को शहीद चंद्र शेखर आजाद पक्षी विहार, नवाबगंज, उन्नाव में बर्ड फेस्टिवल का शुभारंभ होगा। इसमें सरकार की तरफ से वन राज्यमंत्री केपी मलिक मौजूद रहेंगे।

28 जनवरी को गोविंद सागर बांध, ललितपुर वन प्रभाग ललितपुर, 29 जनवरी को राज्य पक्षी सारस अभ्यारण्य, बखिरा संत कबीर नगर वन प्रभाग में फेस्टिवल का आयोजन होगा। 30 जनवरी को लाखबहोसी पक्षी विहार, कन्नौज, लुप्तप्राय परियोजना, 31 जनवरी को सूरजपुर वेटलैण्ड, गौतमबुद्धनगर वन प्रभाग, गौतमबुद्धनगर में राज्य स्तरीय आयोजन होगा। पहली फरवरी को प्रयागराज संगम क्षेत्र, सामाजिक वानिकी प्रभाग, प्रयागराज तथा 2 फरवरी को हैदरपुर वेटलैंड, मुजफ्फरनगर वन प्रभाग में इससे जुड़े आयोजन होंगे।

बर्ड फेस्टिवल के आयोजन में वन विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों एवं संस्थाओं यथा शैक्षिक संस्थानों, वन्यजीव फोटोग्राफर्स आदि की सहभागिता रहेगी। साथ ही रंगोली प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता, पेन्टिंग प्रतियोगिता, फोटोग्राफी प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी आदि आयोजित की जाएगी। उत्कृष्ट कार्य करने वाले राजकीय अधिकारियों/कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment