उरई: कोहरे की वजह से नहीं दिखी ट्रेन, चपेट में आईं 2 छात्राएं, एक की मौत और एक गंभीर

Last Updated 13 Jan 2024 01:24:10 PM IST

झांसी-कानपुर हाईवे स्थित क्रॉसिंग पर कोहरे की वजह से दर्दनाक हादसा हो गया। इसमें कोचिंग पढ़ने जा रही दो छात्राएं ट्रेन की चपेट में आ गईं। इसमें एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई।


पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कोतवाली उरई में शनिवार को सुबह दो सहेलियां वर्षा (18) और काजोल (17) कोचिंग के लिए स्टेशन रोड उरई जा रही थीं।

उन्होंने बताया कि कोचिंग सेंटर पहुंचने के लिए इन दोनों को अजनारी रेलवे क्रॉसिंग पार करना था, जैसे ही यह दोनों क्रॉसिंग पार करने लगी तो वे घने कोहरे के कारण कुछ भी दिखाई ना देने से अज्ञात ट्रेन की चपेट में आ गईं जिससे काजोल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और वर्षा गंभीर रूप से घायल हो गई।

रेलवे क्रॉसिंग के आसपास रहने वाले नागरिकों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल वर्षा को मेडिकल कॉलेज उरई में भर्ती कराया तथा काजोल का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार मौर्य ने बताया वर्षा की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।

उरई के पुलिस क्षेत्राधिकारी गिरिजा शंकर त्रिपाठी ने बताया घटना की जांच की जा रही है।
 

भाषा
जालौन (उप्र)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment