PM Modi Ayodhya Visit: रामनगरी अयोध्या में 30 दिसंबर को PM मोदी का रोड शो, मठ-मंदिरों ने भी की खास तैयारी

Last Updated 27 Dec 2023 12:13:39 PM IST

रामनगरी अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले ही राममय हो चुकी है। लेकिन इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या दौरे पर हजारों करोड़ों की परियोजनाओं का उपहार देंगे।


वर्षों तक विकास का अभाव झेलने वाली अयोध्या को अब विकास के इस नए सोपान का साक्षी बनने के लिए 30 दिसंबर 2023 की पावन तिथि का इंतजार है।

त्रेतायुगीन वैभव से सजी रामनगरी में पीएम मोदी के आगमन को लेकर अयोध्या व आसपास के जनपदों में भी गजब का उल्लास है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत को लेकर मठ-मंदिरों ने भी खास तैयारी कर रखी है।

पीएम के स्वागत को लेकर आसपास के जनपद के लोग भी अयोध्या आएंगे।

गोंडा के तरबगंज के महेंद्र कहते हैं कि पीएम मोदी व सीएम योगी की जोड़ी ने अयोध्या को उसका गौरव लौटा दिया। इनके मार्गदर्शन में अयोध्या दिव्य-भव्य के साथ नव्य भी हो चुकी है। 30 को भी विकास योजनाओं का उपहार अयोध्या को मिलेगा। लिहाजा हम सभी मोदी-योगी के स्वागत को बेताब हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित रोड शो को लेकर अयोध्या के प्रमुख मठ मंदिरों ने भी खास तैयारी कर रखी है। अयोध्या के प्रमुख संत राजकुमार दास ने बताया कि साधु-संत भी पीएम पर पुष्पवर्षा करेंगे। पुष्पवर्षा के लिए गुलाब, गेंदा के फूल आसपास के जिलों से भी आ रहे हैं। रोड शो के प्रस्तावित मार्ग पर घरों की साज-सज्जा में भी पुष्पों की विशेष व्यवस्था की जा रही है। वहीं यहां के बच्चों में भी कौतूहल है। बाल स्वरूप में नजर आने वाले बच्चे भी अपनी अलग तैयारी कर रहे हैं।

उनका कहना है कि वे भी पीएम मोदी का अलग अंदाज में स्वागत करने की तैयारी करने को बेताब हैं।
 

आईएएनएस
अयोध्या


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment