BSP को इंडिया ब्लॉक में शामिल करने पर कोई बातचीत नहीं : Jayant Chaudhary

Last Updated 25 Dec 2023 11:41:51 AM IST

राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा है कि बसपा को इंडिया ब्लॉक में शामिल करने के लिए कोई बातचीत नहीं चल रही है।


यह कहते हुए कि ब्लॉक के घटक दलों के बीच सीट वितरण जल्द ही होगा, उन्होंने कहा, "अब तक, किसी भी पार्टी ने इस संबंध में कोई दावा नहीं किया है।"

राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) प्रमुख, जो रविवार शाम उत्तर प्रदेश के बागपत में पत्रकारों से बात कर रहे थे, से बीएसपी को इंडिया ब्लॉक में शामिल किए जाने की संभावना के बारे में पूछा गया था। उन्होंने कहा, ''हम बसपा से बात नहीं कर रहे हैं। मीडिया खबर चला रहा है लेकिन इस पर फैसला बसपा को करना है।'

“बसपा प्रमुख मायावती पहले दिन से कहती रही हैं कि वह इंडिया गुट में शामिल नहीं होना चाहतीं। चौधरी ने कहा, उन्हें जबरदस्ती गठबंधन में शामिल नहीं किया जा सकता।

संसद परिसर में तृणमूल कांग्रेस के एक सांसद द्वारा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल पर विवाद के बारे में पूछे जाने पर, रालोद प्रमुख ने इस कृत्य को व्यंग्य करार दिया और कहा कि जाति-संबंधी शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया गया था।

आईएएनएस
बागपत


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment