हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस की तीन बोगियों में लगीं आग, दस घायल

Last Updated 16 Nov 2023 09:08:08 AM IST

नई दिल्ली से दरभंगा बिहार जा रही हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में बुधवार को शाम सरायभोपत रेलवे स्टेशन के पास तीन बोगियों में आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी। इस दौरान आग से चार यात्री झुलस गये। वहीं, चलती ट्रेन से कूदने में छह लोग घायल हो गये।


इटावा : हमसफर एक्सप्रेस में लगी आग को बुझाते दमकलकर्मी। फोटो : एसएनबी

सरायभोपत रेलवे स्टेशन के पास हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एसी कोच एस 1 में अचानक आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गयी। इसके बाद ट्रेन को वहीं पर रोक दिया गया। आग से चार यात्री झुलस गये हैं और छह यात्री ट्रेन से जान बचाने के लिये कूद गये जिससे वे भी घायल हो गये।

इसके बाद आग ने एस-2 और एस-3 कोच को भी अपने चपेट में ले लिया। तेज रफ्तार ट्रेन को रोकने के लिए स्टेशन मास्टर ने रेलवे की बिजली बंद कर दी और आनन-फानन में जिले भर की दमकलों को बुलाकर ट्रेन में लगी आग को बुझाने में लगाया गया। इस हादसे के बाद डाउन तथा अप में सभी ट्रेनों को रोक दिया गया।

देर रात तक लोग ट्रेनों में फंसे रहे। घायल यात्रियों को इलाज के लिये बाबा साहब भीमराव अंबेडकर संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

जिन यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है उनमें रौनक राज पुत्र दयानंद, दयांनद पुत्र हरदेव शंकर लोहर दरभंगा बिहार, सुनीता पत्नी मोहरमन, हीरामन यादव पुत्र राम विलास, मनोज पुत्र रामकंचन बेनीपुर दरभंगा बिहार, आकृति पुत्री दयानंद, कंचन पुत्री दयानंद, टिल्लू कुमार पुत्र माही, मुखिया निवासी ओसवां, मनोज चौपाल पुत्र सहदेव निवासी तुमोल दरभंगा बिहार शामिल हैं।

समयलाइव डेस्क
इटावा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment