Geeta Press News : गीता प्रेस के ट्रस्टी बैजनाथ का निधन, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक

Last Updated 28 Oct 2023 11:06:18 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गीता प्रेस, गोरखपुर के ट्रस्टी बैजनाथ अग्रवाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। अग्रवाल 90 वर्ष के थे।


गीता प्रेस, गोरखपुर के ट्रस्टी बैजनाथ अग्रवाल

परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात लगभग 2:30 बजे उन्होंने हरिओम नगर स्थित अपने आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली।

अंतिम संस्कार बनारस में गंगा तट पर होगा। मुख्यमंत्री ने उनके पुत्र देवी दयाल अग्रवाल से बात कर के सांत्वना दी है।

बैद्यनाथ अग्रवाल समाजसेवी भी रहे हैं। गीता प्रेस के माध्यम से उनका धार्मिक एवं सामाजिक जुड़ाव भी रहा, ईश्वर उनकी आत्मा को चिर शांति प्रदान करे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संदेश में कहा कि विगत 40 वर्षों से गीता प्रेस के ट्रस्टी के रूप में बैजनाथ जी का जीवन सामाजिक जागरूकता और मानव कल्याण के लिए समर्पित रहा। वह ईश्वर के अनन्य भक्त थे।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि बैजनाथ जी के निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है।

योगी आदित्यनाथ ने शोकाकुल परिजनों से बातकर उन्हें ढांढस बंधाते हुए हुतात्मा की सद्गति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment