मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश गिरफ्तार

Last Updated 07 Oct 2023 12:13:48 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर थाना पुलिस और एक बदमाश के बीच शुक्रवार रात मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने 15 से ज्यादा मामलों में वांछित चल रहे बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक बाइक, एक तमंचा और गोलियां बरामद हुई।


Criminal arrested

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर थाना पुलिस और एक बदमाश के बीच शुक्रवार रात मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने 15 से ज्यादा मामलों में वांछित चल रहे बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक बाइक, एक तमंचा और गोलियां बरामद हुई।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को देर रात थाना शाहपुर क्षेत्र के अंतर्गत बरवाला रोड पर स्थित स्वाति अस्पताल के पास पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। तभी बाइक से एक संदिग्ध को पुलिस ने आते देखा। उसे रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वो बाइक को मोड़ कर भागने लगा और पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद जवाबी करवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। मुठभेड़ में बदमाश नसरुदीन, थाना फतेहगंज पूर्वी, जिला बरेली को गोली लगने से घायल हो गया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस को उसके कब्जे से एक बाइक, 1 तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस व 2 जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी मुजफ्फरनगर जिले के थाना छपार, पुरकाजी, मीरापुर, सिखेडा, खतौली से वांछित है और 20 हजार रुपये का ईनामी अपराधी है। उस पर मुजफ्फरनगर सहित विभिन्न थानो में 15 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं।

थाना शाहपुर प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश क्षेत्र में किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे हैं। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर थाना पुलिस और SOG-2 ने चेकिंग अभियान चलाया।

देर रात चेकिंग के दौरान स्वाति अस्पताल बरवाला रोड पर बाइक पर सवार होकर एक संदिग्ध व्यक्ति आता नजर आया। पुलिस ने जिसे रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर बदमाश ने बाइक छोड़कर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में बदमाश पुलिस की गोली पर में लगने से घायल हो गया। जिसे अस्पताल पहुंचाया गया।

 

अर्चना श्री
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment