मदुरै रेल कोच हादसा : 28 यात्री लखनऊ लाए गए

Last Updated 28 Aug 2023 10:07:51 AM IST

तमिलनाडु के मदुरै में रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के खड़े डिब्बे में लगी आग में झुलसकर घायल हुए 28 यात्रियों को रविवार को विमान के जरिये लखनऊ हवाई अड्डे पर लाया गया और उन्हें उनके शहरों में भेज दिया गया।


मदुरै रेल कोच हादसा : 28 यात्री लखनऊ लाए गए

राहत आयुक्त नवीन कुमार ने सोमवार को बताया कि रविवार को लखनऊ हवाई अड्डे पर पहुंचे 28 लोग लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, अयोध्या, शाहजहांपुर और लखनऊ जिलों के रहने वाले हैं।

उन्होंने कहा कि ये 28 लोग दिल्ली के रास्ते लखनऊ पहुंचे, जिसके बाद इन्हें इनके घर भेज दिया गया। इसी तरह, चेन्नई से आए 14 लोगों को भी उनके घर भेज दिया गया है।

कुमार के मुताबिक, बेंगलुरु के रास्ते लखनऊ आ रहे सात लोग रास्ते में हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा पूछताछ के लिए पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है, जबकि एक अभी भी अस्पताल में भर्ती है।

कुमार के अनुसार, स्थानीय पुलिस ने कहा है कि हिरासत में लिए गए यात्रियों पर अंतिम फैसला सोमवार को लिया जाएगा।

तमिलनाडु के मदुरै रेलवे यार्ड में 26 अगस्त को एक ट्रेन के खड़े डिब्बे में आग लगने से उसमें सवार नौ यात्रियों की मौत हो गई थी। मरने वाले सभी लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। इन सभी के शव रविवार को विमान से लखनऊ ले गए और उन्हें संबंधित जिलों में भेज दिया गया।

भाषा
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment