UP के बरेली में कांवड़ यात्रा के दौरान हंगामे को लेकर FIR दर्ज

Last Updated 02 Aug 2023 07:52:25 AM IST

बरेली में बारादरी थाना क्षेत्र के तहत जोगी नवादा (Jogi Nawada) में कावड़ यात्रा (Kanwar Yatra) के दौरान हंगामे को लेकर मंगलवार को पुलिस ने एक और प्राथमिकी (FIR) दर्ज की है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।


UP के बरेली में कांवड़ यात्रा के दौरान हंगामे को लेकर FIR दर्ज

थाना बारादरी के प्रभारी निरीक्षक हिमांशु निगम ने मंगलवार को बताया कि थाने के उप निरीक्षक वकार अहमद (Waqar Ahmed) ने एक समुदाय विशेष की अज्ञात महिलाओं और पुरुषों के खिलाफ रास्ता रोककर माहौल खराब करने, अधिकारियों से अभद्रता करने व सरकारी कार्य में व्यवधान डालने से संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

निगम ने दर्ज प्राथमिकी के हवाले से बताया कि रविवार दोपहर कांवड़िये जल लेने जा रहे थे, तभी दूसरे समुदाय की महिलाएं और पुरुष इसे नयी परंपरा बताकर रास्ता घेर कर बैठ गए।

उन्‍होंने बताया कि इस वजह से घंटों अव्यवस्था बनी रही और पुलिस अधिकारियों ने काफी समझाया, लेकिन वहां जमा लोग नहीं माने। इन लोगों पर रास्ता रोककर माहौल खराब करने का आरोप है, इसके साथ ही अधिकारियों से अभद्रता करने का भी आरोप लगाया गया है।

पुलिस ने सख्ती से रास्ता रोकने वालों को खदेड़ कर कांवड़ियों को कछला घाट के लिए रवाना किया। पुलिस ने अज्ञात महिलाओं और पुरुषों के खिलाफ धारा 332 (सरकारी कार्य में व्‍यवधान), 353 (लोक सेवक पर हमला करना),186 (लोकसेवक के कार्यों में बाधा डालना) और 341 (किसी को गलत तरीके से रोकना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

पुलिस के अनुसार, मामले में बारादरी के थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है और जिले के नये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान ने हिमांशु निगम को बारादरी का थाना प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया है।

गौरतलब है कि बरेली जिले के बारादरी क्षेत्र में रविवार को निर्धारित मार्ग से अलग कांवड़ यात्रा निकालने के प्रयास के दौरान कांवड़ियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया।

बरेली के जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने रविवार को बताया था कि कांवड़िये बिना अनुमति के गैर परंपरागत मार्ग से यात्रा निकालना चाहते थे। उन्हें समझाने की कोशिश की गई, लेकिन वे करीब छह घंटे तक अड़े रहे।

जिलाधिकारी ने बताया कि प्रशासन ने कांवड़ियों को मनाने की पूरी कोशिश की, लेकिन उन्होंने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि कांवड़ियों के उग्र रवैये को देखते हुए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।

कांवड़ियों पर बल प्रयोग किए जाने के कुछ ही घंटों बाद बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी को हटा दिया गया था।

भाषा
बरेली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment