Ghaziabad Excise Department ने 13 करोड़ की पुरानी शराब की नष्ट

Last Updated 07 Jul 2023 08:45:43 PM IST

गाजियाबाद आबकारी विभाग ने शुक्रवार को 13 करोड़ रुपए की शराब को नष्ट कर दिया। यह शराब डासना स्थित वेयरहाउस में जमा की गई थी। यह पश्चिम उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा वेयरहाउस है। शराब को वेयरहाउस के अंदर रोड रोलर चलाकर पूरी तरीके से नष्ट कर दिया गया।


Ghaziabad Excise Department ने 13 करोड़ की पुरानी शराब की नष्ट

जानकारी के मुताबिक आबकारी विभाग ने पूरे गाजियाबाद से 2019-20 के समय की पुरानी शराब को अपने डासना स्थित वेयरहाउस में रखा था। आबकारी विभाग ने इस पुरानी शराब को पूरी तरीके से नष्ट कर दिया। ताकि यह मार्केट में दोबारा ना पहुंच सके। शराब की कीमत लगभग 13 करोड़ बताई जा रही है।

यह वह शराब होती है जो शराब की दुकानों और फैक्ट्रियों में मौजूद होती है। उसकी बिक्री नहीं हो पाती है। इसके एक्सपायर होने के बाद आबकारी विभाग की तरफ से शराब को जब्त कर लिया जाता है और अपने वेयरहाउस में रखा जाता है। विभाग से अनुमति मिलने के बाद शराब को नष्ट कर दिया जाता है।

आईएएनएस
गाजियाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment