ग्रेटर नोएडा आ रहे बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री, सजा पंडाल; सुरक्षा में तैनात 1200 पुलिसकर्मी
बाबा बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में 9 जुलाई से 16 जुलाई 2023 तक श्रीमद्भागवत कथा का पाठ करेंगे। उनके कार्यक्रम को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है।
![]() |
बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री का ग्रेटर नोएडा के जैतपुर मेट्रो के पास दरबार लगेगा।। वो यहां एक सप्ताह रहेंगे।
इस दौरान इस कथा में लाखों श्रद्धालुओं और कई वीआईपी लोगों के पहुंचने की संभावना है। इस भव्य आयोजन के लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में बड़े स्तर पर बाबा बागेश्वर का ये पहला कार्यक्रम है। आयोजकों का दावा है कि बागेश्वर बाबा के 7 दिवसीय दिव्य दरबार में श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं।
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कथा का आयोजन 9 जुलाई को भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू होगा। जिसमें लगभग सवा लाख महिलाओं के भाग लेने की उम्मीद जताई जा रही है। 10 से 16 जुलाई तक धीरेंद्र शास्त्री का कथा प्रवचन होगा। इस दौरान 12 जुलाई को दिव्य दरबार व 14 जुलाई को सनातन धर्म सभा का आयोजन किया जाएगा।
यहां पर धीरेन्द्र शास्त्री 7 दिन रहेंगे। भक्तों के लिए कथा स्थल पर बड़ा पंडाल लगाया जा रहा है। बागेश्वर बाबा के लिए एक भव्य मंच तैयार किया जा रहा है।
अब तक का सबसे बड़ा पंडाल
आयोजकों का दावा है कि इस कार्यक्रम में देशभर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। इसको ध्यान में रखते हुए आयोजनकर्ताओं ने यहां अब तक का सबसे बड़ा वाटरप्रूफ जर्मन टेंट लगाया है ताकि बारिश के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी तरीके की परेशानी ना हो सके। वहीं बागेश्वर बाबा के लिए एक भव्य मंच भी तैयार किया जा रहा है।
बता दें कि यहां बना विशाल जर्मन पंडाल ने विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। ढाई सौ बीघा क्षेत्र में बने इस विशालतम पंडाल का निर्माण आयोजकों द्वारा किया गया है। बताया जा रहा है कि यह अभी तक हुए देश के सभी समारोह का सबसे बड़ा पंडाल है।
इस बारे में कथा आयोजन समिति के अध्यक्ष नरेश ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा सुनने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु पंडाल पहुंचेंगे। इसलिए श्रद्धालुओं को किसी किस्म की कोई दिक्कत न हो, इसका ध्यान में रखते हुए पंडाल को बड़ा बनाया गया है।
यह टेंट करीब 600 मीटर लंबा और 120 मीटर चौड़ा बनाया गया है। टैंट के निर्माण में विशेष यह भी है कि श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिकोंण से आरामदायक लकड़ी के फ्रेम पर आसन का निर्माण हो रहा है।
वहीं गर्मी से निपटने के लिए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूरे पांडाल में एसी, कूलर, पंखे, लाइट का पूर प्रबंध किया जा रहा है। टेंट में निगरानी के लिए 2000 सीसीटीवी कैमरे और लाइट्स का इंतजाम होगा।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए करीब 1200 पुलिस के जवानों के साथ-साथ 1000 से ज्यादा वालंटियर रहेंगे, जो पुलिस के सहयोग से सुरक्षा व्यवस्था मॉनिटर करेंगे। महिलाओं की सुरक्षा के लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं। लोगों के रहने के लिए 200 कमरे बनाए गए है। प्रशासन के सहयोग से 10 पार्किंग बनाई गई हैं।
आयोजन समिति के अनुसार कथा परिसर में चिकित्सा, पेय जल की व्यवस्था, अग्निशमन के उपकरण, पुलिस बूथ, सहायता केन्द्र, जलपान आदि सभी तरह की व्यवस्था मौजूद रहेंगी।
आयोजक मंडल ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में अब तक का सबसे भव्य और ऐतिहासिक सात दिवसीय संगीतमय श्रीमदभागवत कथा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन 'अमृत कल्याण सेवा ट्रस्ट' करवा रहा है। आयोजन स्थल के रूप में जैतपुर मेट्रो डिपो के पास वाले मैदान को चुना गया है।
| Tweet![]() |