Kanwar Yatra 2023: कांवड़ मार्ग पर जमीन से आसमान तक होगी कड़ी सुरक्षा, ड्रोन से निगरानी

Last Updated 06 Jul 2023 09:57:47 AM IST

सावन के पावन महीने में कांवड़ यात्रा शुरू होते ही जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है और कावड़ियों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है ताकि उन्‍हें रास्ते में कोई दिक्कत ना हो।


गौतमबुद्ध नगर में जमीन से आसमान तक कांवड़ मार्ग पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर होगी। ड्रोन कैमरे से मार्ग की निगरानी की जाएगी।

हरिद्वार से कांवड़ियों ने जल भरना शुरू कर दिया है। उम्मीद की जा रही है कि गुरुवार शाम तक उनका जिले में आने का क्रम शुरू हो जाएगा। मार्ग को पूरी तरीके से सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है। नोएडा के सेक्टर 94 स्थित कमांड कंट्रोल रूम और ड्रोन कैमरे की मदद से यातायात पुलिस कांवड़ वाले रूट पर नजर रखेगी।

कमांड रूम में अलग से कांवड़ रूट का विंडो शुरू कर दिया गया है। रूट पर लगाए गए एक हजार से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों पर 24 घंटे पुलिस की निगरानी होगी। कावड़ यात्रा 4 जुलाई से शुरू हो गई है। हरिद्वार से कांवड़िए 10 अगस्त के बाद वापस लौटने लगेंगे।

नोएडा दिल्ली और हरियाणा को जोड़ता है। ऐसे में दिल्ली के ओखला, बदरपुर, सरिता विहार और हरियाणा के अधिकतर श्रद्धालु नोएडा होकर ही एनएच-9 होते हुए हरिद्वार जाएंगे और वापस आएंगे। इन सभी रूट की विशेष निगरानी रखी गई है। निगरानी इंटीग्रेटेड सीक्यूरिटी ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के जरिए कमांड कंट्रोल रूम से की जाएगी।
 

आईएननस
नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment