PM Modi ने दिलाया पिछड़े समाज को हक : शाह

Last Updated 03 Jul 2023 07:24:33 AM IST

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार को यहां कहा कि पिछड़ा आयोग को संवैधानिक दर्जा प्रदान कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछड़ा समाज को उसको हक दिलाने कार्य किया।


केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपना दल के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की 74वीं जन्म जयंती के अवसर पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित ‘जन-स्वाभिमान दिवस’ कार्यक्रम के दौरान।

श्री शाह अपना दल के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की 74वीं जन्म जयंती के अवसर पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित ‘जन-स्वाभिमान दिवस’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की अगुवायी वाली अपना दल (एस) ने किया।

शाह ने अपना दल के कार्यकर्ताओं को 2024 में नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प दिलाया और कहा कि भाजपा और अपना दल ने चार चुनाव मिलकर लड़े हैं और जीते हैं। शाह ने कहा कि डॉ. सोनेलाल पटेल का पूरा जीवन दलित, पिछड़े, आदिवासी और वंचित समाज के कल्याण के लिए संघर्ष करने में गुजरा। उनके बताए रास्ते पर अनुप्रिया पटेल अपनी पार्टी अपना दल को लेकर आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था बेहतर हुई है।

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि पिछले नौ वर्ष में प्रधानमंत्री मोदी ने पिछड़े वर्ग के लिए बहुत सारे कार्य किए हैं। आजादी के बाद अब तक किसी सरकार के मंत्रिपरिषद में सबसे ज्यादा पिछड़ा समाज से आने वाले मंत्री मोदी के नेतृत्व वाली वर्तमान एनडीए सरकार में शामिल हैं। पिछड़ा आयोग को संवैधानिक दर्जा प्रदान कर प्रधानमंत्री मोदी ने पिछड़ा समाज को उसको हक दिलाने का कार्य किया।  

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या और ब्रजेश पाठक, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद समेत अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अपना दल व निषाद पार्टी के संग लड़ेंगे चुनाव

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में यूपी में भाजपा, अपना दल और निषाद पार्टी एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने 300 से भी ज्यादा सीटें एनडीए गठबंधन को जिताने का आह्वान किया है।

समयलाइव डेस्क
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment