बरेली खतना प्रकरण : तालू का ऑपरेशन करने के बजाय बच्चे का कर दिया खतना, अब होगा अस्पताल का ‘इलाज’

Last Updated 27 Jun 2023 08:03:34 AM IST

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) जिले में स्थित एक निजी अस्पताल में तालू के ऑपरेशन के लिए भर्ती बच्चे का कथित तौर पर खतना (Khatna case) किए जाने के मामले की जांच के लिए गठित समिति ने अस्पताल प्रबंधन को प्रथम दृष्टया दोषी पाया है।


एम खान अस्पताल

मामले में कार्रवाई करते हुए अस्पताल का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है और वहां किसी भी तरह के इलाज या नये मरीजों की भर्ती पर रोक लगा दी गई है।

बरेली के सीएमओ डॉ. बलबीर सिंह ने सोमवार को बताया कि इस मामले में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक (Brijesh Pathak) के निर्देश पर गठित जांच समिति ने करीब 20 घंटे तक दोनों पक्षों को सुना, जिसके बाद अस्पताल का लाइसेंस निलंबित करने का आदेश जारी किया गया।

मालूम हो कि बरेली नगर में स्टेडियम मार्ग पर स्थित एम खान अस्पताल (M. Khan Hospital) में पिछले शुक्रवार को संजयनगर (Sanjay Nagar) निवासी एक दंपति अपने दो साल के बेटे का तोतलेपन का इलाज कराने पहुंचे थे। 

आरोप है कि तालू का ऑपरेशन करने के बजाय बच्चे का खतना कर दिया गया।

समयलाइव डेस्क
बरेली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment