Yamuna Authority की Board Meeting संपन्न, 33 प्रस्तावों पर लगी मुहर
यमुना अथॉरिटी की 77वीं बोर्ड बैठक सोमवार को संपन्न हुई। जिसमें 33 प्रस्ताव रखे गए, जिन पर मुहर लगाई गई है। इस बोर्ड बैठक में यमुना अथॉरिटी चेयरमैन नरेंद्र भूषण, सीईओ अरुणवीर सिंह समेत सभी अधिकारी मौजूद थे।
![]() यमुना अथॉरिटी की बोर्ड बैठक |
यमुना अथॉरिटी की बोर्ड बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी है, जिनके चलते आने वाले समय में यमुना अथॉरिटी क्षेत्र में विकास काफी तेजी से होगा और लोगों को रोजगार भी मिलेगा। साथ ही लोगों के लिए ओटीएस स्कीम निकाली गई है ताकि वह एक बार में ही अपना वन टाइम सेटेलमेंट कर अपने प्लॉट का पेमेंट कर दें। जेवर से लेकर चोला तक रेलवे लाइन के विस्तार पर भी मुहर लगाई गई है। इसके बनने से दिल्ली से कोलकाता तक लाइन सीधे तौर पर जेवर से कनेक्ट हो जाएगी।
यमुना अथॉरिटी के बोर्ड बैठक में लीज बैक को लेकर प्रस्ताव रखा गया। जिसमें 17 गांव के कुल 205 मामले बोर्ड के सामने रखे गए। बोर्ड ने इस पर एक बार फिर से लखनऊ में मीटिंग कर 11 जुलाई को फैसला लेने की बात की है। इसके साथ ही बोर्ड ने फैसला लिया है कि ग्रेटर नोएडा में बने डाटा सेंटर की तर्ज पर ही यमुना अथॉरिटी क्षेत्र में भी डाटा सेंटर के लिए जमीन तैयार की जाएगी और टेंडर निकाले जाएंगे।
बोर्ड में वन टाइम सेटेलमेंट (ओटीएस) स्कीम का प्रस्ताव भी पास किया गया है। इस स्कीम से ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी, आवासीय भूखंड और 7 प्रतिशत आबादी भूखंड के 32 हज़ार आवंटियों को लाभ मिलेगा और करीब 890 करोड़ का फायदा मिलेगा। ये योजना 30 सितंबर तक लागू रहेगी तभी तक आवंटी बकाया राशि जमा करा सकेंगे। इसके साथ ही रेजिडेंशियल स्कीम के 282 अलॉटियों को 1 महीने का वक्त दिया गया है ताकि वो अपना पेमेंट जमा करवा दें।
बैठक में यह भी फैसला लिया गया है कि अब जेवर ही नहीं बल्कि पूरे यमुना अथॉरिटी क्षेत्र में स्क्वायर मीटर जो रेट है वह एक समान ही होगा। इसलिए जेवर क्षेत्र सहित यमुना अथॉरिटी के सभी क्षेत्रों का रेट 3,100 रुपए प्रति स्क्वायर मीटर तय किया गया है। यमुना एक्सप्रेस-वे पर सफर कर रहे लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बोर्ड बैठक में यह फैसला लिया गया है कि अब हर टोल पर एक थाना खोला जाएगा, जो डेडीकेटेड तौर पर उस टोल के आसपास के पूरे रोड पर निगरानी रखेगा।
बोर्ड बैठक में फैसला लिया गया है कि 9 गांव में यमुना अथॉरिटी के 64 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा (तकरीबन 593 करोड़) कैंप लगाकर बांटा जाएगा। आने वाले समय में जेवर इलाके का और भी ज्यादा विकास हो सके और साथ-साथ आसपास के लोगों को काफी सहूलियत मिले, इसको ध्यान में रखते हुए जेवर से चोला तक नई रेलवे लाइन बनाई जाएगी। जिसके दोनों तरफ एक्सप्रेस-वे भी होगा।
अब यमुना घाटी में इन्वेस्टर इन्वेस्ट करने के लिए आ रहे हैं तो अथॉरिटी अपना लैंड पूल बढ़ाने की भी तैयारी कर रही है। जिसके चलते सेक्टर 9 को इंस्टीट्यूशनल हब बनाया जाएगा, 820 एकड़ की जमीन खरीदी जाएगी। इसमें यूनिवर्सिटी हब बनाया जाएगा, जिसमें विदेशों की नामचीन यूनिवर्सिटी अपने कैंपस बनाएंगी। साथ ही सेक्टर 11 में 800 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा और इंडस्ट्री हब बनाया जाएगा। जेवर एयरपोर्ट से सटे टप्पल में 1620 एकड़ जमीन का भी अधिग्रहण किया जाएगा और यहां पर भी इंडस्ट्री बसाई जाएगी।
| Tweet![]() |