UP IPS Transfer: यूपी में 8 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, इन अफसरों को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Last Updated 19 Jun 2023 10:30:42 AM IST

उत्तर प्रदेश में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के ट्रांसफर का सिलसिला लगातार जारी है। राज्य में रविवार देर रात पुलिस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं।


उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार ट्रांसफर किए जा रहे हैं। इस क्रम में 8 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए।

स्थानांतरित किए गए लोगों में नीलाब्जा चौधरी, संयुक्त सीपी (अपराध) लखनऊ शामिल हैं, जिन्हें उसी पद पर कानपुर भेजा गया है। आकाश कुल्हारी को प्रयागराज से स्थानांतरित कर चौधरी के स्थान पर लखनऊ का एसीपी बनाया गया है। नोएडा कमिश्नरेट के एसीपी 2007 बैच के अधिकारी रविशंकर छवि को पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) लोक शिकायत, डीजीपी मुख्यालय, लखनऊ बनाया गया है।

 

2008 बैच के अधिकारी अमित वर्मा को उनके वर्तमान पद पर बनाए रखा गया है और एसीपी के रूप में उनका कानपुर स्थानांतरण रद्द कर दिया गया है।

भ्रष्टाचार निरोधक संगठन के डीआईजी बबलू कुमार को सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) नोएडा भेजा गया है, जबकि पवन कुमार को जेसीपी प्रयागराज भेजा गया है। वह पुलिस अधीक्षक (एसपी) एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स मुख्यालय, लखनऊ के पद पर कार्यरत थे।

सुनीति को एसपी एडमिन, डीजीपी मुख्यालय लखनऊ से जेसीपी के पद पर नोएडा स्थानांतरित किया गया है।

2017 बैच की आईपीएस अधिकारी शारदा नरेंद्र पांडेय को संयुक्त पुलिस आयुक्त (जेसीपी) प्रयागराज के रूप में भेजा गया है।

 

आईएननस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment