अवधेश राय हत्याकांड में माफिया मुख्तार अंसारी दोषी करार, दो बजे के बाद सजा का ऐलान

Last Updated 05 Jun 2023 12:33:47 PM IST

वाराणसी की MP MLA कोर्ट ने आज अवधेश राय हत्याकांड (Awadhesh rai murder case) में जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को दोषी करार दिया है। दो बजे के बाद सजा का ऐलान किया जाएगा।


मुख्तार अंसारी

31 साल पुराने अवधेश राय हत्याकांड (Awadhesh rai murder case) में माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को वाराणसी की एमपी एमएलए कोर्ट ने दोषी करार दिया है। मामले पर आगे की सुनवाई लंच ब्रेक के बाद होगी।

3 अगस्त 1991 को कांग्रेस नेता अवधेश राय और पूर्व विधायक अजय राय के भाई अवधेश राय की वाराणसी में अजय राय के घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

इस हत्या कांड में आज वाराणसी की MP MLA कोर्ट ने अवधेश राय हत्याकांड में जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी को दोषी बताया है।

कोर्ट का यह फैसला 31 साल तक चले लंबी बहस, पुलिस की चार्जशीट और गवाहो के बयान के बाद आया है।

अजय राय के वकील विकास सिंह ने बताया कि 2 बजे मुख्तार अंसारी की सज़ा का ऐलान होगा। MP MLA कोर्ट में सिर्फ मुख्तार अंसारी का केस चल रहा था, बाकी अभियुक्तों का मामला इलाहाबाद के जिला न्यायलय में लंबित है।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment