गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की बहू की जमानत नामंजूर

Last Updated 30 May 2023 11:10:03 AM IST

इलाहाबाद उच्च न्यायालय (Allahabad High Court) की लखनऊ पीठ ने जेल में बंद गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की बहू निकहत अंसारी (Nikhat Ansari) की जमानत अर्जी खारिज कर दी है।


मुख्तार अंसारी की बहू की जमानत नामंजूर

निखत अंसारी मऊ विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी हैं। जस्टिस सुभाष विद्यार्थी की सिंगल जज बेंच ने उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी।

निखत अंसारी को 11 फरवरी को चित्रकूट जेल के अंदर जेलर के कार्यालय से सटे वीवीआईपी गेस्ट रूम से गिरफ्तार किया गया था, जहां वह अपने पति अब्बास से मिलने गई थी।

जांच के दौरान यह पाया गया कि निखत अंसारी हर दूसरे या तीसरे दिन तीन-चार घंटे के लिए अब्बास से मिलती थी और स्थानीय जेल अधिकारियों द्वारा उसको सुविधा प्रदान की जाती थी। जेल के रजिस्टर में उनकी मुलाकातों को दर्ज भी नहीं किया गया।

निखत के साथ कई जेल अधिकारियों को इसके लिए निलंबित और गिरफ्तार किया गया था।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment