यूपी में सांड के हमले में सेना के जवान की मौत, सांड पकड़ा गया, भेजा गौशाला

Last Updated 30 May 2023 10:58:39 AM IST

उत्तर प्रदेश के अमरोहा (Amroha) जिले में बावनखेड़ी गांव (Bavankhedi village) के पास हसनपुर अतरसी मार्ग (Hasanpur Atarsi Marg) पर एक आवारा सांड ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी।


यूपी में सांड के हमले में सेना के जवान की मौत

इससे वाहन पर सवार सेना के एक जवान की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सोमवार को हुई। 28 वर्षीय सिपाही अंकित कुमार (Ankit Kumar) पंजाब (Punjab) के फिरोजपुर (Firozpur) में 507 एएससी बटालियन में तैनात थे।

वह मंगलवार को एक दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए रविवार को छुट्टी पर अमरोहा आए थे।

पुलिस ने कहा कि सांड की सींग पेट में घुसने से कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी सोनम (25) और उनके दो बच्चे भी घायल हो गए।

हसनपुर के एसएचओ सुशील वर्मा ने कहा, 'हम सांड को पकड़कर गौशाला भेज देंगे। कुमार एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते थे।'

पीलीभीत में ऐसी ही एक अन्य घटना में, 24 वर्षीय बंती लोधी नाम के एक व्यक्ति पर शहर के बाहरी इलाके में एक आवारा सांड ने उस समय हमला कर दिया जब वह अपने घर जा रहा था। बाद में उसकी भी मौत हो गई।

आईएएनएस
अमरोहा/पीलीभीत


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment