Yamuna Authority ने 2 एकड़ जमीन से हटाया अवैध अतिक्रमण, कीमत 19 करोड़

Last Updated 26 May 2023 09:00:00 PM IST

यमुना प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाली भूमि पर इस समय भूमाफिया तेजी से कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। कई जगहों पर अवैध अतिक्रमण भी हो चुका है। ऐसे अवैध अतिक्रमण को यमुना प्राधिकरण चिन्हित करके उन्हें हटाने की मुहिम भी चलाता रहता है। जिसके चलते यमुना प्राधिकरण ने आज 2 एकड़ जमीन पर अवैध अतिक्रमण को हटाया है और अपनी जमीन को मुक्त कराया है। इस जमीन की कीमत 19 करोड़ आंकी गई है।


Yamuna Authority ने 2 एकड़ जमीन से हटाया अवैध अतिक्रमण, कीमत 19 करोड़

इसके साथ साथ आसपास के इलाकों में अवैध खनन कर रहे खनन माफिया के खिलाफ भी यमुना प्राधिकरण ने पुलिस ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। यमुना प्राधिकरण से मिली जानकारी के मुताबिक आज यमुना प्राधिकरण के अधिकारी यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 17ए स्थित भूखंड संख्या 9 पर पहुंचे। यहां पर अधिकारियों ने अवैध रूप से हुए अतिक्रमण और अवैध रूप से बने मकानों को ध्वस्त करना शुरू किया और 2 एकड़ जमीन को पूरी तरीके से अवैध अतिक्रमण और कब्जे से मुक्त कराया। कबजा मुक्त कराई गई जमीन की कीमत 19 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

इसके साथ साथ अवैध खनन करने वाले जगह जगह पर जहां पर यमुना प्राधिकरण की जमीन खाली पड़ी हुई है वहां पर अवैध खनन भी कर रहे हैं इस पर भी अधिकारियों ने सख्ती दिखाते हुए सेक्टर 18 के पॉकेट आई के पास हो रहे अवैध खनन को सुरक्षाकर्मियों के द्वारा रुकवाया और इसके खिलाफ थाना दनकौर में मामला भी दर्ज करवाया है।

आईएएनएस
ग्रेटर नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment