अखिलेश यादव का योगी सरकार पर तीखा प्रहार, बोले- UP सरकार ने ‘तमंचा संस्कृति’ को जन्म दिया

Last Updated 23 May 2023 10:07:37 AM IST

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ग्रेटर नोएडा के एक निजी विश्वविद्यालय में हुई घटना को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर जोरदार प्रहार किया है।


समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

अखिलेश यादव ने सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार पर राज्य में ”तमंचा संस्कृति” को जन्म देने का आरोप लगाया और ग्रेटर नोएडा के एक निजी विश्वविद्यालय में हुई घटना के लिए सरकार को भी जिम्मेदार ठहराया, जिसमें एक छात्र ने अपनी सहपाठी की हत्या करने के बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।

उल्लेखनीय है कि बृहस्पतिवार को शिव नादर विश्वविद्यालय परिसर के अंदर बीए तृतीय वर्ष के 21 वर्षीय छात्र ने अपनी सहपाठी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। स्थानीय पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दोनों कथित तौर पर एक रिश्ते में थे, लेकिन कुछ मतभेदों के कारण उनका रिश्ता टूट गया था, जिसके बाद छात्र ने यह कदम उठाया।

यादव ने ट्वीट किया, “दिल्ली के निकट, उप्र के नोएडा के प्रतिष्ठित शिव नादर विश्वविद्यालय में लचर सुरक्षा व्यवस्था के कारण तमंचे से 3 गोली मारकर एक छात्रा की हत्या दर्दनाक घटना है। उप्र प्रशासन ने भी उतनी ही लापरवाही बरती है। उप्र में ‘शासनिक हिंसा’ ने नयी ‘तमंचा संस्कृति’ को जन्म दिया है।”

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment