UP: बलिया जिले में नदी में पलटी सवारियों से भरी नाव, 4 लोगों की मौत और कईं लापता

Last Updated 22 May 2023 11:04:52 AM IST

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में सोमवार को तमसा नदी में करीब 40 लोगों को ले जा रही एक नाव पलट गई। इसमें कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और करीब दो दर्जन लोगों के लापता होने की आशंका है।


उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में सोमवार को तमसा नदी में करीब 40 लोगों को ले जा रही एक नाव पलट गई। इसमें कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और करीब दो दर्जन लोगों के लापता होने की आशंका है। अब तक चार महिलाओं के शव निकाले जा चुके हैं।

खबरों के मुताबिक, ओवरलोडिंग होने के चलते नाव पलटी।



सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना के समय लोग स्थानीय मेले में जा रहे थे।

स्थानीय नाविकों की मदद से बचाव कार्य जारी है।

आगे के ब्योरे की प्रतीक्षा है।
 

आईएननस
बलिया


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment