गौतम बुध नगर के जिला कारागार में बंदियों के लिए विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन तथा जनपद न्यायाधीश, गौतबुद्वनगर अवनीश सक्सैना के दिशा-निर्देशन तथा ऋचा उपाध्याय,अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में 19 मई 2023 को विधिक साक्षरता व जागरुकता शिविर का आयोजन बेनिट विश्वविद्यालय के सयुक्त तत्वाधान में जिला कारागार,गौतम बुध नगर में आयोजित किया गया।
![]() |
इस कार्यक्रम के माध्यम से निरुद्ध बंदियों के हितार्थ चलाई जा रही योजनाओं (निःशुल्क कानूनी सहायता,बंदियों के अधिकार, आदि विषयों पर प्रकाश डाला गया। शिविर में महिला बंदियों को उनके मुकदमें में विधिक सहायता हेतु जानकारी उपलब्ध कराई गई। इसके अतिरिक्त बेनिट विश्वविद्यालय के विधि विद्यार्थियों द्वारा महिला बंदियों से उनकी मुकदमों से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई। बेनिट विश्वविद्यालय द्वारा सेनिट्री नेपिकन व बच्चों के लिये कॅाफी व पेंसिल व खान-पान आदि वितरण की गयी।
शिविर में ऋचा उपाध्याय, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्वनगर के साथ श्री अरुण प्रताप सिंह, अधीक्षक, जिला कारागार व जेल स्टाफ, श्रीमती भवानी, प्रोफेसर, बेनिट लॉ कॉलेज की प्रोफेसर व विधि विद्यार्थी उपस्थित रहे।
| Tweet![]() |