'PM Modi की भतीजी' ने रिटायर्ड कर्नल से की 21 लाख की ठगी

Last Updated 16 May 2023 03:53:29 PM IST

खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी बताकर एक महिला ने एक रिटायर्ड कर्नल को मोटी कमाई के लिए शेयरों में पैसा लगाने का झांसा देकर 21 लाख रुपये ठग लिए।


वेरोनिका मोदी और रमेश शर्मा के खिलाफ FIR दर्ज

जयपुर में महिला की सहेली के बैंक अकाउंट में कर्नल द्वारा 21 लाख रुपये ट्रांसफर करने के बाद आरोपी महिला ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया।

कैंट थाने के निरीक्षक प्रभु कांत ने कहा, ''पटेल नगर कॉलोनी के रिटायर्ड कर्नल उपेंद्र राघव की शिकायत पर वेरोनिका मोदी और रमेश शर्मा के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 और 406 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में कॉल डिटेल और चैट चेक कर जांच शुरू कर दी गई है।

सेवानिवृत्त कर्नल ने कहा कि वह कुछ महीने पहले बलिया की कोमल पांडे के संपर्क में आया था और उसने उसे वेरोनिका से मिलवाया, जिसने उसे भारी लाभ का आश्वासन देकर शेयर बाजार में निवेश के प्रस्ताव देने शुरू कर दिए और प्रधानमंत्री की भतीजी होने का भी दावा किया।

वेरोनिका ने सेवानिवृत्त कर्नल को किसी रमेश शर्मा के बैंक खाते में कैश ट्रांसफर करने के लिए कहा। राघव ने शर्मा के खाते में 21 लाख रुपये ट्रांसफर किए। जब उसने अपने द्वारा निवेश किए गए पैसे के बदले रिटर्न मांगा, तो वेरोनिका ने व्हाट्सएप पर 18 लाख रुपये के नकली चेक की फोटो भेजी और फिर गायब हो गई।

आईएएनएस
वाराणसी (उप्र)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment