अतीक अहमद के ऑफिस में जांच के दौरान मिले खून के धब्बे और चाकू, पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अतीक अहमद के चकिया स्थित ऑफिस में पुलिस को जांच के दौरान खून के धब्बे और चाकू मिले हैं।
![]() |
अतीक अहमद और अशरफ की 16 अप्रैल की रात प्रयागराज में हत्या कर दी गई थी। मारे जाने के बाद भी अतीक अहमद के कई राज सामने आ रहे हैं।
अतीक अहमद के चकिया स्थित दफ्तर में इस समय पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है। सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को अतीक के दफ्तर की सीढ़ियों पर खून के धब्बे मिले हैं। साथ ही मौके पर एक चाकू भी मिला है । अभी साफ नहीं हो पाया है कि यह खून किसका है।
ACP प्रयागराज सत्येंद्र प्रसाद तिवारी ने बताया कि आज ही हमें सूचना मिली की (अतीक अहमद के)चकिया स्थित कार्यालय में खून के धब्बे दिख रहे हैं। हमने जांच के लिए FSL की टीम बुलाई है। उन्होनें बताया कि नीचे सीढ़ी के पास लाल रंग के खून नुमा धब्बे दिख रहे हैं और अंदर किचन के पास भी खून के धब्बे दिख रहे हैं। हम जांच कर रहे हैं।
#WATCH उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में अतीक अहमद के दफ्तर में पुलिस को जांच के दौरान खून के धब्बे और चाकू मिला। pic.twitter.com/MIYaVcEAAI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2023
पुलिस टीम मौके पर सबूत इकट्ठा करने में जुट गई है।
अतीक के दफ्तर के बाहर भारी संख्या में पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। पुलिस जांच में जुटी हई है।
बता दें कि अतीक के चकिया वाले इस ऑफिस पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने 2017 में बुलडोजर चलाया था। बावजूद इसके अतीक यहां से अपना गैंग चला रहा था। उमेश पाल हत्याकांड के बाद एक बार फिर से पुलिस ने रेड मार कर 72 लाख कैश, 10 असलहे और भारी मात्रा में गोली बरामद किया था।
पुलिस को बरेली पुलिस स्टेशन की एक सीसीटीवी फुटेज मिली है। इस फुटेज में अतीक का बेटा असद, गुलाम, उस्मान और गुड्डू मुस्लिम जेल में अशरफ से मिलने जाते दिख रहे हैं। 11 फरवरी को हुई इस मुलाकात का वीडियो वायरल हो रहा है। करीब दो घंटों तक जेल अंदर मीटिंग चलने की खबर है।
| Tweet![]() |