सोसाइटी के गेट पर लगे भगवान परशुराम के पोस्टर को फाड़ा
UP के नोएडा के सेक्टर 74 में बनी सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी (Supertech Cape Town Society) में शुक्रवार की रात सोसायटी गेट पर लगे भगवान परशुराम के पोस्टर (Lord Parshuram Poster) को एक व्यक्ति ने फाड़ दिया है। ये घटना CCTV में रिकॉर्ड हुई है।
![]() सोसाइटी के गेट पर लगे भगवान परशुराम के पोस्टर को फाड़ा |
इसके बाद पोस्टर लगाने वाले ने पुलिस को अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शुरुआती जांच में इसे आपसी लेनदेन का मामला बता रही है।
थाना 113 इलाके के सेक्टर 74 केपटाउन सोसाइटी में रहने वाले नवीन दुबे ने सोसाइटी के गेट पर भगवान परशुराम जन्मोत्सव अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं देते हुए एक पोस्टर लगाया था। नवीन दुबे का आरोप है कि सोसाइटी में ही रहने वाले व्यक्ति शंभू सिंह और सौरव सिंह ने देर रात शराब के नशे में सोसाइटी गेट पर लगे पोस्टर को फाड़ दिया है।
इसकी रिकॉर्डिंग सोसाइटी गेट पर लगे CCTV में हो गई है। इसके बाद सोसायटी निवासी नवीन दुबे ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है और मांग की है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, क्योंकि भगवान परशुराम के पोस्टर को फाड़ना आस्था के साथ खिलवाड़ है।
थाना सेक्टर 113 क्षेत्रान्तर्गत सेक्टर 74 स्थित केपटाउन सोसायटी में रहने वाले शंभू सिंह ने नवीन दूबे के बैनर को पैसों के लेन देन व पोस्टर पर अपना नाम न होने के कारण में फाड़ दिया है। थाना सेक्टर 113 पुलिस बल मौके पर मौजूद है, दोनों पक्षों को थाने पर लाकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
| Tweet![]() |