अतीक-अशरफ हत्याकांड मामले में बड़ा एक्शन,पांच पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड मामले में एसआईटी ने पुलिसकर्मियों से पूछताछ के बाद बड़ा एक्शन लिया है। शाहगंज थाने के प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
![]() |
पूछताछ के बाद एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गई। कारवाई के तहत थाना प्रभारी, 2 सब इन्स्पेक्टर और 2 कॉन्स्टेबल सस्पेंड कर दिए गए हैं।
सूचना के मुताबिक घटनास्थल पर सतर्कता नहीं बरतने और लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की गई।
अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड मामले में यह बड़ा एक्शन हुआ है। इस मामले में पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। शाहगंज थाने के प्रभारी, दो सब इंस्पेक्टर और दो कॉन्स्टेबल सस्पेंड किए गए।
ताजे अपडेट के मुताबिक अतीक अहमद और अशरफ के तीनों हत्यारों की पुलिस रिमांड कोर्ट ने मंजूर कर ली है। जानकारी के अनुसार आज रात में एसआईटी तीनों आरोपियों को हत्याकांड वाली जगह पर ले जाएगी और वहां सीन रिक्रिएट किया जाएगा।
| Tweet![]() |