अतीक-अशरफ के तीनों हत्यारे 4 दिन की रिमांड पर, आज दो बजे से 23 अप्रैल शाम 5 बजे तक रहेंगे रिमांड पर
UP के प्रयागराज (Prayagraj) में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के आरोपियों लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) की कोर्ट ने चार दिन की SIT को रिमांड दे दी है।
![]() अतीक-अशरफ के तीनों हत्यारों को CJM Court ने 4 दिन की SIT को रिमांड दी |
इससे पहले UP के प्रयागराज (Prayagraj) में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के आरोपियों लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य को पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच आज मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) की कोर्ट में पेश किया गया।
बता दें कि SIT ने अदालत से 7 दिन की रिमांड मांगी थी।
अदालत ने कहा कि तीनों शूटर के खिलाफ थर्ड डिग्री का प्रयोग SIT नहीं करेगी।
तीनों शूटर आरोपियों का रोज मेडिकल कराया जायगा।
तीनों की सुरक्षा को लेकर सभी पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।
यह रिमांड आज दो बजे से 23 अप्रैल शाम 5 बजे तक की रिमांड sit को दी गई है।
अदालत में SIT की ओर से पुलिस अभिरक्षा में दिए जाने के लिए आवेदन पर सुनवाई हुई। इस मामले में तीनों हत्यारों के रिमांड को लेकर बहस पूरी होने के बाद यह फैसला सुनाया गया।
मालूम हो कि SIT इन तीनों आरोपियों का बयान कोर्ट की अनुमति से दर्ज कर चुकी है।
इससे पहले, प्रयागराज पुलिस तीनों शूटर्स को ले जाने के लिए सुबह प्रतापगढ़ जेल पहुंची थी।
शूटर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोर्ट परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दिये थे।
बता दें, अतीक के गुर्गों के खौफ के कारण तीनों को नैनी जेल से सोमवार को ही प्रतापगढ़ भेजा गया था।
बता दें 15 अप्रैल की रात अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को गोली मारने वाले तीनों हमलावरों को सोमवार को प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल से प्रतापगढ़ जिला जेल में स्थानांतरित कर दिया गया था। बताया जा रहा कि सुरक्षा कारणों से ऐसा किया गया है।
| Tweet![]() |