अतीक के बेटे अली का नैनी जेल में हंगामा, खूद को किया घायल, शूटरों को दी धमकी

Last Updated 19 Apr 2023 12:09:12 PM IST

माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद जो की नैनी जेल में बंद है, ने पिता अतीक और चाचा अशरफ की हत्या के बाद तीनों शूटरों को हिसाब चुकता करने की धमकी दी है।


अली अहमद (फाइल फोटो)

मिल रही मीडिया रिपोर्ट के अनुसार असद के एनकाउंटर में मारे जाने की सूचना के बाद से ही जेल में बंद अली अहमद हंगामा कर रहा था। इसी बीच पिता अतीक अहमद और चाचा अशरफ की हत्या की भी खबर उस तक पहुंच गई।

छोटे भाई असद के एनकाउंटर के दूसरे ही दिन पिता और चाचा के हत्या के बाद  नैनी जेल में खूब रोया और हंगामा किया। उसने शूटरों को धमकी भी दी  अली ने तीनों शूटरों को 'छोडूंगा नहीं'  यह कहते हुए हिसाब चुकता करने की धमकी दी है।

बताया जा रहा है कि अली ने दीवार पर सर पीट-पीट कर खुद को घायल कर लिया है जिससे उसे काफी चोट भी आई है। अली का जेल अस्पताल में इलाज भी कराया गया। जेल प्रशासन की तरफ से लगतार समझाने का प्रयास किया जा रहा है। अली भाई, पिता और चाचा की हत्या से सदमें में है और लगातार रो चिल्ला रहा है।

कहा जा रहा है कि उसके खुद को घायल कर लिया है।  खबरों में दावा किया गया है कि उसने खुद को चोट भी पहुंचाई है। बता दें कि जेल प्रशासन ने इसका खंडन करते हुए अली के पूर्ण स्वस्थ्य होने की बात कही है।

रिपोर्ट में कहा गया कि वह जेल में रहते हुए काफी परेशान है और लगातार चीख-चिल्ला रहा है।

अतीक और असरफ की हत्या के बाद हमलावरों अरुण मौर्य, सनी सिंह और लवलेश तिवारी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में प्रयागराज की नैनी जेल भेजा गया था। इसी जेल में अतीक का बेटा अली भी बंद है। जिला प्रशासन और शासन स्तर से किसी भी प्रकार से आशंका और खतरे को देखते हुए अतीक और अशरफ के हत्यारोपियों को प्रतापगढ़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया है।

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment