माफिया अतीक-अशरफ के हत्यारे लवलेश, सनी और अरुण की पेशी आज, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Last Updated 19 Apr 2023 08:46:30 AM IST

उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के आरोपियों लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य को (19 अप्रैल) बुधवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) की कोर्ट में पेश किया जाएगा।


माफिया अतीक-अशरफ के हत्यारों की पेशी आज

जहां SIT की ओर से पुलिस अभिरक्षा में दिए जाने के लिए आवेदन पर सुनवाई होगी।

SIT इन तीनों आरोपियों का बयान कोर्ट की अनुमति से दर्ज कर चुकी है । अब विवेचना के लिए सबूतों को एकत्र करने के लिए पुलिस रिमांड पर लेने के लिए अनुमति मांगेगी।

सीजेएम मजिस्ट्रेट दिनेश गौतम ने अतीक अहमद और अशरफ़ हत्याकांड के तीनों आरोपियों को प्रतापगढ़ जेल से प्रयागराज सीजेएम (CJM) कोर्ट लाने के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के आदेश दिए है।

माफिया अतीक और अशरफ हत्याकांड को लेकर गठित एसआईटी (SIT) ने जांच शुरू कर दी है।

SIT ने वारदात स्थल कॉल्विन हॉस्पिटल सहित 40 स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को लेकर जांच शुरू कर दी है।

कॉल्विन हॉस्पिटल से लेकर प्रयागराज रेलवे जंक्शन तक साथ ही थाना शाहगंज ,खुल्दाबाद थाना के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।

मोती लाल नेहरू मंडलीय अस्पताल (कॉल्विन हॉस्पिटल ) में हत्या की वारदात के वक्त तीन बाइक को पुलिस ने जप्त किया था, जांच में पाया गया की तीनों बाइक अस्पताल कर्मियो की थी।

कब हुई थी अतीक-अशरफ की हत्या
बता दें कि शनिवार (15 अप्रैल) को अतीक अहमद और अशरफ की प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दोनों को देर रात मेडिकल के लिए केल्विन अस्पताल लाया गया था। पुलिस की जीप से उतर कर दोनों मीडियाकर्मियों से बात कर रहे थे। इसी दौरान तीनों हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर अतीक अहमद और अशरफ की हत्या कर दी।

समयलाइव डेस्क
प्रयागराज


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment