अतीक की पत्नी शाइस्ता की तलाश में UP Police की ताबड़तोड़ छापेमारी
उत्तर प्रदेश पुलिस माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश में लगातार छापेमारी शुरु कर दी है। शाइस्ता परवीन उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही फरार चल रही है और उस पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने 50 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ है।
![]() अतीक की पत्नी शाइस्ता की तलाश में यूपी पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी |
ताजा जानकारी के मुताबिक पुलिस की टीमों ने शाइस्ता परवीन की तलाश में कोलकाता में भी जगह छापेमारी की है। अतीक ने मौत से पहले कहा था कि शाइस्ता कहां है, ये उसे पता नहीं है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश पुलिस को अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के पश्चिम बंगाल में छिपे होने की शक है। अब पुलिस कई इलाकों में शाइस्ता परवीन को गिरफ्तार करने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी पुलिस ने शाइस्ता परवीन के कुछ ऐसे लोगों को चिन्हित किया है, जिनसे शाइस्ता को मदद मिल सकती है या छिपने के लिए जगह मिल सकती हैं। इन मददगारों में प्रयागराज के अकामा बिल्डर्स के मालिक मोहम्मद मुस्लिम का नाम भी शामिल हैं।
पुलिस को इसके साथ ही शाइस्ता का एक ननदोई और अतीक का बहनोई, जो बनारस में रहता है उस से भी शाइस्ता का काफी नजदीकी बताया जा रहा है।
अतीक की मौत के बाद अफवाह उड़ी थी कि शाइस्ता अब सरेंडर कर देगी। हालांकि, पुलिस सूत्रों के मुताबिक अब शाइस्ता को भी जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
| Tweet![]() |